Uncategorized

ग्राम पंचायत पंप ऑपरेटर संगठन का गठन

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंप ऑपरेटरों की समस्याओं एवं मांगों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत पंप ऑपरेटर संगठन का गठन आज भोपाल के इंदिरा निकुंज नर्सरी 74 बंगला में बैठक कर के किया है । मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत पंप ऑपरेटर संगठन के प्रांतीय संयोजक के पद पर जानकी लाल धाकड़ वाटर मैन मंदसौर एवं रामचंद्र मालवीय वाटर मैन मंदसौर को प्रांतीय उप संयोजक राकेश वर्मा वाटर मैन सीहोर को प्रांतीय सचिव के पद पर मनोनीत किया है ।

 वंशीलाल खारोल वाटरमैन नीमच को जिला नीमच एवं रामस्वरूप मीणा वाटरमैन सीहोर को जिला सीहोर का अध्यक्ष मनोनीत किया है । मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत पंप ऑपरेटर संगठन के नाम नियुक्त पदाधिकारी को कर्मचारी मंच के कर्मचारी नेता सत्येंद्र पांडे, सुनील पाठक, श्याम बिहारी सिंह, शिव प्रसाद सांगुले, भगवान दास बिल्लोरे, भूपेंद्र पांडे, थावरिया भील, चांद सिंह, राजेंद्र शर्मा आदि ने बधाई दी है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के ग्राम पंचायत में नल जल योजना के अंतर्गत कार्यरत पंप ऑपरेटर को नियमित कारण वेतन वृद्धि अवकाश सुविधा बीमा पीएफ सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है । नल जल योजना में लगे ठेकेदारों द्वारा पंप ऑपरेटर का शोषण किया जा रहा है। नवगठित संगठन उक्त मांगों एवं समस्याओं के निराकरण। के लिए शीघ्र ही नव नियुक्त पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपेगा।
                               

Related Articles