जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में चार दिवसीय जे पी एल प्रीमियर लीग 7 मार्च से
भोपाल । सामाजिक चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर कार्यशील राजधानी की सक्रिय युवाओं की संस्था जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में निरंतर 9 वे वर्ष जैन प्रीमियर लीग जे पी एल क्रिकेट लीग डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ओल्ड कैंपियन ग्राउंड अरेरा कॉलोनी हो रहा है जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष विकास बोहरा उपाध्यक्ष अविश भंडारी ने बताया टूर्नामेंट में युवक युवतियों के साथ पहली बार विशेष उत्साह के साथ अनाथ आश्रम के बच्चों की टीम भी भाग लेगी 7 मार्च उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग महापौर मालती I राय भाजपा नेता राहुल कोठारी शामिल होंगे सचिव प्रवेश नाहर ने बताया जैन यूथ क्लब निरंतर कई वर्षों से ब्लड डोनेशन कैंप के साथ चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग कर रहा है इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा गौ सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहा है