राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
नई दिल्ली । अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान और प्राण प्रतिष्ठा अवसर के आमंत्रण के नाम पर फर्जीवाड़ा के बाद अब नया फर्जीवाड़ा राम मंदिर के प्रसाद को लेकर सामने आया है। एक वेबसाइट द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर का प्रसाद देने का दावा किया जा रहा है। वेबसाइट का नाम खादी पर होने के कारण खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया है। केवीआइसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने उक्त वेबसाइट की सत्यता की जांच कराई है, जिसमें वह फर्जी निकली है। वह ‘खादी’ के नाम का दुरुपयोग कर रही है, इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट से 22 जनवरी को प्रथम दिन का प्रसाद घर तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। प्रसाद निश्शुल्क है, जबकि पहुंचाने के लिए पेमेंट तुरंत करने पर 50 रुपये तथा प्रसाद को घर पहुंचाकर भुगतान लेने की स्थिति में 100 रुपये डिलीवरी चार्ज मांगा जा रहा है। विदेश में डिलीवरी के लिए 11 डालर (911 रुपये) मांगे जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने इस पर बुकिंग भी करा ली है। कंपनी की वेबसाइट पर पता नोएडा का है। जो फोन नंबर दिए गए हैं, उसमें से कई बंद और कुछ व्यस्त मिले, जिससे बात नहीं हो पाई है।