Uncategorized

60 लाख रूपये की धोखाधडी इनामी बदमाश गिरफ्तार

 आरोपी कई जगह बैंगलोर, हरियाणा, दिल्ली में काट रहा था फरारी । 


आरोपी के ऊपर पाँच हजार रूपये का इनाम की उद्घघोषणा की गई थी ।
 
भोपाल
। क्राइम ब्रांच थाने में आवेदक अजय ब्रम्हे थाना बसंत कुंज, नई दिल्ली व संजीव कुमार जैन गुडगांव (हरियाणा) ने दिसंबर 2021 में शिकायत की थी कि मेरे पहचान के निशांत गुप्ता, पिता अवधेश किशोर गुप्ता के द्वारा मेरे साथ बिजनेस करने व संजीव कुमार जैन को कार दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर लगभग 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की है । 
            शिकायत के आधार पर आरोपी निशांत गुप्ता के विरूध्द थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्र. 311/21 धारा 406 , 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना में आरोपी निशांत गुप्ता थाना पिपलानी भोपाल हाल पता म.न. 664/12, मरगढ सेक्टर-19, निशांत सिंह का मकान, जिला कैथल (हरियाणा) जो कि तीन साल से फरार था एवं जिसके द्वारा वर्ष 2020 में बिजनेस एवं कार दिलाने के नाम पर फरियादी अजय ब्रम्हे तथा उसके परिचित विकास जैन से अलग-अलग तारीख में करीब 60 लाख रुपये धोखाधडी से हड़प कर तथा साथ ही विकास जैन की डस्टर कार बिकवाने के नाम पर कार बेचकर अमानत में खयानत कर एक लाख रुपये भी लेकर फरार हो गया था ।
फरियादी अजय ब्रम्हे की रिपोर्ट पर अपराध क्रं 311/21 धारा 406, 420 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था । तब से ही आरोपी निशांत गुप्ता फरार चल रहा था जिसका पता नही चल रहा था । अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निर्देशित किये जाने पर क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर आधुनिक तकनीकि साधनों माध्यम से आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । आरोपी से इसी प्रकार की अन्य घटनाओं के संबध में पूछताछ की जा रही है ।

Related Articles