Uncategorized

इंस्टाग्राम पर ब्रांडेड, विदेशी जूतों को सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले धराये

भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर ब्रांडेड और विदेशी जूतों को सस्ते दामो में बेचने का विज्ञापन डालकर लोगो से रकम अपने एकांउट में ट्रांसफर कराने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस ने बताया कि बीती दोपहर मुखबिर से मिली सूचना पनर अरेरा कॉलोनी के पास सदगुरू बैंक के पास से दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया गया था। पता चला था कि आरोपी युवक जालसाज है। पूछताछ में उन्होनें अपना नाम राजकुमार और कमलेश मेवाड़ा बताये। तलाशी लेने पर टीम को उनके पास से दो-दो मोबाइल, अलग-अलग नामों के चार डेबिट कार्ड, पेन कार्ड, सहित 3 लाख रुपए की नगदी मिली थी। थाने लाकर उनके मोबाइल चेक करने पर सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर करीब 15-20 हजार कीमत के मंहगे ब्रांडेड और विदेशी जूतों को बेचने का विज्ञापन इंस्टाग्राम पर डालकर अपना वाट्स एप नंबर डाल रखा था। इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखने वाले पंद्रह से बीस हजार कीमत को जूता केवल पंद्रह सौ रुपए में मिलने पर लालच में आकर जालसाजों से संपर्क करते थे। बातचीत के दौरान आरोपी उनसे अपने खाते में पैसे जमा करा लेते और इसके बाद उनका नंबर ब्लॉक कर देते थे। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अन्य शहर के रहने वाले है, जो नौकरी की तलाश में भोपाल आये थे, लेकिन वह ठगी की वारदातो को अंजाम देने लगे। बताया गया है कि दोनो शातिर बीते करीब एक साल में कई लोगो को अपना शिकार बनाते हुए ठगी कर चुके है। पुलिस उनसे आगे की पूछताद कर रही है।

Related Articles