Uncategorized

रेडक्राॅस,भोजपाल मित्र परिषद एवं सेवा भारती के सौजन्य से महिलाओं के लिये निःशुल्क कैंसर जाँच उपचार रविवार को

भोपाल। राजधानी में उत्कृष्ठ सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रेडक्राॅस, भोजपाल मित्र परिषद एवं सेवा भारती के सौजन्य से महिलाओं के लिये रविवार 29 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क कैंसर जाँच उपचार एवं जागरूकता आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के आशीर्वाद से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय की उपस्थिति में होगा। 

 म.प्र.रेडक्रास राज्य शाखा के सेक्रेटरी जनरल प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश रेडक्रास का नया प्रबंधन लगातार नवाचार कर रहा है ।
रेडक्रास समय समय पर जनसहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर आमजनों तक जनजागृति एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में रविवार 29 जनवरी भोजपाल मित्र परिषद एवं सेवा भारती के साथ मिलकर रेडक्रास उत्कृष्ट सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 7 नम्बर स्टाॅप भोपाल में महिलाओं हेतु निःशुल्क कैंसर जाँच,उपचार शिविर आयोजित है । शिविर में मैमोग्राफी आदि महत्वपूर्ण जाँच की व्यवस्था भी संस्थानों द्वारा की गई है। 
 श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त शिविर में प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सालयों जैसे चिरायु हाॅस्पिटल,कृष्णा हाॅस्पिटल, नवोदय हाॅस्पिटल, सेज अपोलो, कैरियर कैंसर रजिर्स इंस्टटीयूट बीएचईएल, देवी अहिल्या सीसीआई, इंदौर नेलसन हाॅस्पिटल, नागपुर, यशोदा कैंसर केयर, सिद्वांता हाॅस्पिटल, सेठा कैंसर हाॅस्पिटल, नर्मदापुरम, सिल्वर लाईन हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ शिविर में महिलाओं को होने वाले कैंसर की जाँच तक करेंगे। इस शिविर में नेल्सन हाॅस्पिटल, मुम्बई द्वारा शिविर स्थल पर मेमोग्राफी के लिए विशेष बस सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
 श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में कैंसर होने के कई कारण बन गये हैं । मोबाईल और मोबाईल टाॅवर से निकले वाले हानिकार रेडिएशन, अनाज,सब्जी आदि कृषि उत्पादन पर अत्यधिक रासायनिक खादों का प्रयोग, पाॅलिथीन/प्लास्टिक का अत्याधिक उपयोग, अनियमित दिनचर्या, कम शारीरिक गतिविधि, व्यायाम,योग से दूरी एवं गुटका,पाउच, तम्बाकू, धूम्रपान, शराब आदि का सेवन, लगातार एक ही स्थान पर बैठक काम करना, पर्यावरण एवं प्रकृति दूरी कई बीमारियों को जन्म दे रही है ।
 श्री त्रिपाठी ने बताया के उक्त शिविर में जाँच हेतु माता-बहनें रेडक्रास चिकित्सालय में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। भविष्य में भी रेडक्रास अन्य संगठनों संस्थाओं के साथ मिलकर सेवा एवं स्वास्थ्य के अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएगा । रेडक्रास की नयी कार्यकारिणी प्रदेश भर में टी बी मुक्त मध्यप्रदेश को लेकर लगातार सक्रिय है ।                                    

Related Articles