Uncategorized
रूडसेट संस्थान में सेलफोन रिपेयर एवं सर्विस का निःशुल्क प्रशिक्षण संपन्न
भोपाल । सहायक महाप्रबंधक एस.बी.आई एल.एच.ओ भोपाल सुदीप मोसारे,पूर्व क्षेत्रीय निदेशक केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड जी.बी.भालेराव, निदेशक रूडसेट संस्थान सुधीर मिश्रा एवं अन्य अतिथिगण, अतिथि संकाय धर्मेद्र यादव, रूडसेट संकाय बी.एम. पान्डेय सेल फोन रिपेयरिग बैच के प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किये।
रूडसेट संस्थान, भोपाल में चल रहे 30 सेलफोन रिपेयर एंड सर्विस मोबाईल रिपेयरिग प्रशिक्षण के समापन समारोह में सुदीप मोसारे ने सभी के लिए प्रशिक्षण का उपयोग कर कार्य प्रारंभ कर अपने पैरो पर खड़े होकर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करने का आग्रह किया और साथ मे अपने कार्य मे मेहनत और निरंतरता बनाये रख सफल हाने की शुभकामनाए दी। जी.बी. भालेराव ने सफल उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन दिया और सही दिशा के साथ कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाने का आग्रह किया।
कार्यकम की अध्यक्षता निदेशक, रूडसेट संस्थान सुधीर मिश्रा ने अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बी.एम. पान्डे, वरि.संकाय रूडसेट संस्थान एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे।