Uncategorized

फाइनल में फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने बाजी मारी, मित्रता क्लब सुरखी रही उपविजेता

भोपाल । क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिए नहीं बल्कि गांव के लिए भी है। जहां से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं और इस सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा इन खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिवीजन के उपाध्यक्ष एवं मेंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महाआर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट महाकुंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीढ़ियों का है। महाआर्यमन सिंधिया का जगह जगह बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि गत तीन माह से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला राहतगढ़ के सरदार वल्लभ भाई पटैल स्टेडियम में हुआ। इसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने की, जिसने 94 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मित्रता क्लब सुरखी 87 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही।प्लेयर ऑफ द मैच जागृत रहे।

Related Articles