Uncategorized
आचार्य श्री को भाव पूर्ण विनयांजलि भानपुर जिनालय में दी
भोपाल । आचार्य श्री108 विद्यासागर महाराज जी की उत्कृष्ट समाधि पर भानपुर समाज द्वारा सामूहिक विनयांजलि दी जिनालय में मुल नायक भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक और विशेष पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप जैन बंसिया ने बताया कि गुरुदेव के सानिध्य में ही जिनालय का पंचकल्याणक हुआ विशाल अतिशयकारी भव्य पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा जी की स्थापना की गई। आचार्य श्री के आशीर्वाद से भानपुर जैन समाज भोपाल जैन समाज के साथ मिलकर सामाजिक सेवा के कार्य भी कर रही है समाज के लोगों ने गुरु चरणों में विनयांजलि दी पाठशाला परिवार द्वारा आचार्य श्री के संदेश के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई इस अवसर पर अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष एनसी जैन संतोष जैन बंसीया भानपुर जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन बंसिया है इंद्र जैन प्रदीप जैन रमेश चंद्र जैन धर्मचंद जैन श्रीपाल जैन कुमार जैन अशोक जैन राकेश जैन अरविंद सुपारी शेखर जैन सुनील राकेश जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।