Uncategorized
कन्या महाविद्यालय ट्रेडिशनल डे प्रतियोगिता आयोजित
भोपाल । राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू कन्या महा विद्यालय में ट्रेडिशनल डे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया प्रतियोगिता में कुल 460 छात्राओं ने भाग लिया देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रादेशिक परिधानों एवं अलंकरणो के माध्यम से प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता में कुमारी कनक रघुवंशी एवं साक्षी पाल ने प्रथम स्थान कुमारी सुदेशना भट्टाचार्य ,डॉली नागर, अंजली नवरंग ने दूसरा स्थान ने प्राप्त किया। श्रेया सिंह परिहार की रचना शिंदे और तानिया शर्मा तीसरे स्थान पर रही।