Uncategorized

ग्लैमरस ग्रुप ने आयोजित की फैशन आइकॉन थीम पार्टी…..

सभी मेंबर्स ने किया खुल कर मस्ती धमाल


भोपाल । फैशन आइकॉन थीम पार्टी का क्रेज जोरों पर है। इस ट्रेंडी थीम पर शानदार पार्टी आयोजित की ग्लैमरस ग्रुप की गर्ल्स ने । ये आयोजन किया गया शहर के एक रिजॉर्ट मे जहां सभी फैशनिस्टाज ने एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक में अपना जलवा बिखेरा । और कैटवॉक भी किया ग्रुप के एडमिन निशिता सिंह ने बताया होस्ट रही तोशिबा कोहली खरे ने सभी ग्रुप मेंबर्स का स्वागत बुके के साथ किया । इसके साथ ही पार्टी का मेनू और गेम्स थीम को ध्यान में रखकर किया। सभी ने ट्रेडिशनल डांस के साथ जमकर इंजॉय किया 
  ग्रुप के द्वारा प्रति माह ट्रेंडी थीम पर किटी पार्टी का आयोजन किया जाता है जिसमे हमेशा कुछ अलग हटकर किया जाता है। सभी मेंबर्स को विशेष एक्टिविटी वेशभूषा के आधार पर प्राइस भी दिए गए 
पार्टी में निशीता सिंह तोशिबा कोहली खरे, मोनिका यादव, रेनू यादव, पलक मालवीय , वंशिका तलरेजा, अनामिका शर्मा, रश्मि अग्रवाल, सुधा अग्रवाल , बंटी राय, रजनी व्यास आदि मेंबर मौजूद थे । 

Related Articles