Uncategorized
बड़े तालाब पर फाउंटेन शो के माध्यम से दिखाई गई अयोध्या की झलक
भोपाल । जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा बोट क्लब पर 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक राम महोत्सव मनाया जा रहा है ।इसी क्रम में आज 19 जनवरी को वोट क्लब पर स्थित म्यूजिकल फाउंटेन में रामकथा का मंचन म्यूजिकल फाउंटेन के द्वारा हुआ जिसमें लाइट एंड साउंड की ध्वनि के साथ फाउंटेन के माध्यम से पानी पर आकृति बनाकर और कथा के माध्यम से श्री राम की महिमा का वर्णन किया गया ।यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन पर अयोध्या मंदिर की शॉर्ट फिल्म दिखाई गई पानी में मंदिर एवं श्री राम की आकृति को दिखाया गया।
आगामी कार्यक्रमों में लगातार म्यूजिकल फाउंटेन पर आम जनता के लिए यह शो जारी रहेगा शाम को 6 बजे से 7:30 तक यह शो चालू रहेगा सभी से अनुरोध है की शो का आनंद लेने जरूर वोट क्लब पर म्यूजिकल फाउंटेन में पधारे