Uncategorized
गोहद : पानी के फिल्टर प्लांट खराब, नगर की जनता को दूषित पानी प्रदाय
गोहद/भिंड । नगर पालिका परिषद गोहद के द्वारा जनता को दूषित पानी प्रदाय किया जा रहा इसकी शिकायत नगर के रहवासी द्वारा एसडीओ गोहद को की गई है शिकायत में गोहद की नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की भी जानकारी दी गई है। गोहद में नगर के लिए पानी प्रदाय के नई एक मात्र डेम है ।
नगर के निवासी शिकायत कर्ता पुखराज भटेले ने बताया कि शासकीय विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने मे सदैव तत्पर रहता हूं । उन्होंने आगे बताया कि गोहद में 80 से 90 हजार जनता है जो नगर पालिका द्वारा दिये जाने वाले पेयजल पर आश्रित है।
वर्तमान में दूषित पानी प्रदाय किया जा रहा है जो पीने योग्य नहीं है जिसके कारण अधिकांशतः गोहद के नागरिक गम्भीर बीमारी एवं सकमण के शिकार हो रहे है सूत्रों से जानकारी मिली है कि कई माह से फिल्टर प्लांट के जनरेटर खराब पडे हुये है जिससे नगर में दूषित पानी प्रदाय हो रहा है। साथ ही नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा खराब अवधि में जनरेटर के संचालन लगभग 2,00,000/-रू० का डीजल प्रतिमाह भ्रष्टाचार के रूप में निरंतर शरण किया जा रहा है। नगर पालिका अधिकारी द्वारा शासन के वित्तीय हानि पहुंचाई जा रही है।