Uncategorized

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने BJP प्रत्याशी को नोट बांटते पकड़ा रंगे हाथ

पुलिस ने 11 लाख 50000 रुपए नकद किये जब्त, विवेचना जारी

– कौन उलटा लटकेगा और कौन लटकाएगा, जनता में उत्सुकता
कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जाधानी कोरबा नगर में गत दिवस आहूत एक जंगी चुनावी आमसभा में अपने जोशीले उद्भोधन में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था की अब भ्रष्टाचारियों के दिन लद गए हैं जरुरत पडी तो उन्हें उलटा लटकाकर सीधा किया जाएगा। यहां दुखद एवं उल्लेखनीय यह हैं की कुछ ही घंटो के बाद कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में सम्मिलित एक पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी की और से चुनाव लड़ रहे हैं उन पर आरोप लगा हैं की वे अपने क्षेत्र में आचार संहिता का खुला उलंघन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उईके को गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देर रात्रि पैसे बाटतें हुए रंगे हाथ पकड़ा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची कोरबा जिले की पसान पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के पास से 11 लाख 50000 रुपए नकद जप्त किये, गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया हैं की भाजपा प्रत्याशी स्कॉर्पियो वाहन में ग्राम झुलकीडीह पारा, इमली कुंडा क्षेत्र में विचरण कर नोट बांट रहे थे। गोंडवाना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उईके की गाड़ी को रुकवा कर इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने प्रत्याशी की रकम और गाड़ी को जप्ती कर जांच शुरू कर दी हैं।

Related Articles