Uncategorized

बारिश में भी ड्रोन से होगी सामान की डिलीवरी

ढाई किलो वजन तक का सामान ले जा पाएंगे ड्रोन

– 7।50 लाख रोबोट पार्सल सेवा में
लंदन । अमेजॉन प्राइम एयर के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है, कि हमारे मौजूद प्राइम एयर ड्रोन दो गुनी दुरी तक और उड़ान भर सकते हैं। बारिश के दौरान भी ड्रोन के माध्यम से डिलीवरी की जा सकेगी।ब्रिटेन और इटली के बीच में ड्रोन के माध्यम से पार्सल सेवाएं शुरू की जा रही हैं।
ब्रिटेन और इटली के बीच में 2024 से ड्रोन सेवा शुरू हो जाएगी। बहुत कम समय में सामान की डिलीवरी ड्रोन के माध्यम से हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।इस समय अमेजॉन में 7।5 लाख से ज्यादा रोबोट तेजी से डिलीवरी देने के काम में लगे हुए हैं। ड्रोन ढाई किलो वजन तक का पार्सल ले जा सकेंगे।कंपनी का मानना है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द सामान उपलब्ध हो। इस दिशा में कंपनी काम कर रही है।
डिलीवरी के काम में कंपनी ने रोबोट लगा रखे हैं। पांच किस्म के अलग-अलग रोबोट सेवाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं। रोबोट के माध्यम से बड़ी तेजी के साथ पार्सल की डिलीवरी होती है। लगभग सारा काम रोबोट के जरिए किया जा रहा है।

Related Articles