Uncategorized

ग्राम पिपलिया में शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

भोपाल । एसडीएम एमपी नगर एल के खरे के निर्देशन में तहसीलदार एमपीनगर श्री सुनील वर्मा, थाना प्रभारी बागसेवनिया अमित सोनी, नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ, भेल अधिकारी चित्रेश दत्ता, नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रीतेश गर्ग, राजस्व कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, नगर निगम अमला, भेल कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मचारी संख्या के सहयोग से शनिवार को 3 जेसीबी के माध्यम से ग्राम पिपलिया पेंदे खा स्थित भूमि खसरा क्रमांक – 101,102, 103,104 रकबा 0.700 हेक्टयर भूमि को भू-माफिया भैया भाई आ.अम्मू भाई, शहजाद आ. जमील, निवासी- जिंसी चौराहा, जहीर अहमद आ. हबीब अहमद, निवासी-पिपलिया पेंदे के विरुद्ध कार्यवाही कर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। उक्त भू-माफिया द्वारा शासकीय भूमि में प्लाटिंग कर भूमि विक्रय की जा रही थी जिसका बाजार मूल्य 15,50,00,000 रुपये है।

Related Articles