Uncategorized
1 करोड 20 लाख की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
भोपाल । कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार, एस.डी.एम. हुजूर आशुतोष शर्मा एंव तहसीलदार दिलीप चौरसिया की अगुवाई में शुक्रवार को ग्राम पंचायत खजूरी सड़क के खेतलाखेड़ी की भूमि खसरा क्रमांक 18 रकबा 1.170 हैक्टेयर, गोहा मद की भूमि की पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध प्लाटिंग कर, तार फेंसिग कर विक्रय किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर, राजस्व विभाग एंव पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त 1 करोड़ 20 लाख कीमतकी शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, मौके उक्त तार फेंसिग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई थी, अतिक्रमणकर्ताओं की जानकारी प्राप्त होने पर उन पर एफ आई आर करवाई जावेगी। अतिक्रमण विरुदध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के समय तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी व कोटवारों तथा पुलिस का दल उपस्थित रहा।