सरकारी आदेश बेअसर, सड़कों पर घूम रहे है बेसहारा गौवंश
फिरोजाबाद । सरकार के तमाम दावों और वायदों के बावजूद भी आवारा और बेसहारा गोवंश की समस्या खत्म होने का नाम नहीं दे रही है। दिसंबर के महीने में विशेष अभियान भी चलाया था और यह दावा भी किया था की 1 जनवरी से सड़कों पर बेसहारा गौवंश दिखाई नहीं देंगे इसके बावजूद बेसहारा गौवंश न केवल सड़कों पर हादसों की वजह बन रहे हैं बल्कि किसानों फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह समस्या केवल एक इलाके की नहीं है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की है। तमाम किसानों तो अपने खेतों के इर्द-गिर कटीले तार भी लगबा लिए हैं ताकि आवारा और बेसहारा गौवंश उनकी फसल को नुकसान न पहुंचा सकें लेकिन जो किसान तार नहीं लगा सके है उनके खेतों को यह आवारा गौवंश लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बावजूद पशुपालन विभाग द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि जहां-जहां से ऐसी शिकायतें मिल रही है वहां पर पाए जाने वाले गौवंश को आश्रय के स्थल पहुंचाया जा रहा है लेकिन यह दावा कितना कारगर है इसकी गवाही सड़कों पर विचरण करने वाले और खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा गोवंशों को देखकर खुद लगाया जा सकता है।