Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राजभवन में आयोजित प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

भोपाल । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय  द्वारा राजभवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने किया। श्री पटेल ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात इसकी सराहना की। इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समक्ष गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने राज्यपाल महोदय के सामने ‘सुनो रे, सुनो रे नर नारी, आई अब विकसित भारत की बारी’ शीर्षक गीत प्रस्तुत कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी चल चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

सीबीसी भोपाल द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा अलीराजपुर, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, मंडला, सीहोर, शाजापुर, सागर, विदिशा, मंदसौर, नीमच, पन्ना, उज्जैन, सागर, इंदौर, शहडोल और रीवा समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में की गई सहभागिता को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही देश को विकसित बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी प्रदर्शनी में चित्रों के जरिए दिखाया गया है। नमामि गंगे, मिशन लाइफ, पीएम-ई बस सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, जनधन योजना, पीएम किसान योजना जैसी योजनाओं के बारे इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित की गई है। तीन दिनों तक चलनेवाली यह प्रदर्शनी आम जन के लिए खुली हुई है। आम जन भी इस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण के अलावा केंद्रीय संचार ब्यूरो के उप निदेशक  शारिक नूर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी  अजय उपाध्याय, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी समीर वर्मा एवं विभागीय कर्माचरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पीआईबी, भोपाल के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी शामिल हुए।

Related Articles