Uncategorized
ग्रुप कमांडर कॉन्क्लेव 2024 आयोजित
भोपाल । म०प्र० एवं छ०ग० निदेशालय द्वारा 21 एवं 22 मार्च को सुल्तानिया इन्फैंट्री लाइन्स में वर्ष 2024 के ग्रुप कमांडर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा गया। इस कॉन्क्लेव के मध्यम से प्रशिक्षणिक वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों और कमि-पेशियों पर गौर किया और साथ ही आने वाले वर्ष 2024-25 के लिये रोड मैप दिया, जिससे निदेशालय में भिन्न स्पधाओं और ट्रैनिंग में ओर सुधार कर सके। वर्ष 2023-24 में म०प्र० एंव छ०ग० निदेशालय ऑवर ऑल छठे स्थान पर रहा जो कि पाँच स्थानों की बेहतरी थी। कॉन्क्लेव की अगवाई। मेजर जनरल अजय कुमार महाजन, अपर महानिदेशक, म०प्र० एवं छ०ग० निदेशालय ने कि जो कि वर्ष 2024-25 के लिये अपनी योजना एवं रूपरेखा ग्रुप कमांडरों के साथ साझा की और सभी ग्रुप में बेस्ट प्रैक्टिस साझा की।