Uncategorized

चाकू से हमला कर लूट करने वाले बदमाशो को जीआरपी ने 24 घंटो मे ही दबोचा

भोपाल। पुराने शहर के भारत टाकीज ओवर ब्रिज के पास आउटर पर मंगलवार अलसुबह स्टेशन जा रहे युवक को चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशो को जीआरपी ने 24 घंटो में दबोच लिया है। जीआरपी टीआई जहीर खॉन ने जानकारी देते हुए बताया कि बरखेड़ी भोपाल का रहने वाला फरियादी अक्षय जोशी (29) रोज चने बेचने इटारसी जाता है। मंगलवार तड़के करीब पौने 5 बजे वह बरखेड़ी फाटक से रेलवे लाइन के किनारे वाले रास्ते से पैदल भोपाल स्टेशन जा रहा था। भारत टाकीज ओवर ब्रिज के पास पहुंचते ही चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया और मोबाइल समेत पर्स मांगने लगे। फरियादी ने जब उनका विरोध किया तो तब पीछे खड़े दो बदमाशो ने धक्क देकर उसे जमीन पर पटक दिया और उसके आगे खड़े एक बदमाश युवक ने उसपर चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से अक्षय के सिर और हाथ-पैर में गहरे घांव आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे घायल करने के बाद बदमाशों ने उसकी जेब से 16 हजार कीमत का मोबाइल और चार हजार की नकदी निकालकर वहॉ से फरार हो गये। घटना के बाद घायल किसी तरह घर पहुंचा और परिजनो के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की। घायल अक्षय को पुलिस ने इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया था। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने उसे हमीदिया हॉस्पिटल रैफर कर दिया है। हमीदिया में जीआरपी पुलि ने उसके बयान दर्ज कर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू की। फरियादी ने बताया था कि घटना के समय अलसुबह घना कोहरा होने के कारण वह बदमाशो को ठीक से देख नहीं पाया था। हाथ लगे सुरागो के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु की। टीम को पता चला कि संदेही अमन बच्चा नामक युवक का मूवमेंट लगातार घटनास्थल के आसपास देखा गया था। इसके बाद टीम ने अमन बच्चा की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तब पुलिस ने उसके साथियों की के जानकारी जुटाई और उसके एक साथी इरफान को हिरासत में लेकर पुलिसिया अंदाज मे पूछताछ की। तब इरफान ने अपने साथियो के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का खुलासा कर दिया। इसके बाद टीम ने उसकी निशानदेही पर फैजान, निखिल और अमन बच्चा को भी गिरफ्तार कर लूटा गया माल और चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और आउटर पर यात्री ट्रेनों में लूटपाट करते हैं। लूटपाट करने के दौरान बदमाश चाकू से हमला भी कर देते हैं। पूरी घटना का मास्टरमाइंड निखिल वंशकार बताया जा रहा है, जो पूर्व में भी लूट की वारदात में पकड़ा जा चुका है।

Related Articles