रनिंग ट्रैन से महिला का पर्स चोरी करने वाले को जीआरपी ने दबोचा
भोपाल। जीआरपी भोपाल ने महामना एक्सप्रेस में सफर के दौरान महिला का जेवरात से भरा पर्स चोरी करने वाले आरोपी को आखिरकार एक महीने की मशक्कत के बाद दबोचा ही लिया। जीआरपी टीआई जहीर खॉन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली जिला छतरपुर निवासी प्रियंका पांडेय पति हृदयेश तिवारी (30) ने अपनी शिकायत में बताया था की वह बीती 27 जनवरी 2024 को महामना एक्सप्रेस के कोच डी/3 बर्थ नंबर 73 में अपने परिवार के साथ छतरपुर से भोपाल का सफर कर रही थीं। सफर के दौरान उनकी नींद लगने पर दौरान अज्ञात बदमाश ने उनकी बर्थ के ऊपर बनी खूंटी पर टंगा उनका लेडीज पर्स चोरी कर लिया। चोरी गये पर्स में सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख से अधिक का माल रखा था। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की सुरागशी शुरू कर दी। लगातार की जा रही छानबीन के दौरान टीम को अज्ञात आरोपी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे थे। इसके बाद टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी रोहित सेन पिता रामबाबू सेन (20) निवासी ग्राम महोली भानपुर के पास थाना छोला मंदिर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जिसकी निशानदेही पर टीम ने चोरी गया माल बरामद कर लिया। आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में टीआई जहीर खान के साथ ही सउनि गोरखनाथ सिंह, प्रआरमकसूद खान, प्रआर राजेश शर्मा सहित आर, रोहित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।