Uncategorized
Guna accident : बस टैंकर की भिड़ंत, बस में लगी आग, 13 यात्री जिन्दा जले
शवों की हालत ऐसी पहचान पाना भी मुश्किल
हादसे के बाद से अपनों को तलाशने के लिए अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़,
Guna accident गुना। गुना में बुधवार रात बस में आग लगने से 13 यात्री जिंदा जल गए और 16 बुरी तरह झुलस गए। आग बुझने के बाद जब शवों को बाहर निकाला गया तो यहीं पहचान नहीं हो पा रही थी कि कौन महिला है और कौन पुरुष। हादसे के बाद स्वजनों का अपनों को तलाशने जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया। मोबाइल में फोटो दिखाकर वो अपनों की जानकारी लेने में जुटे रहे।
बेटी को याद कर रो रही बुजुर्ग महिला
अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला रोते हुए अपनी बेटी को याद कर रही थी। उनका कहना था कि बेटी इंदौर में पढ़ रही थी, जिसे हाल ही में गुना बुलाया था। लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही बुजुर्ग महिला रोने लगती है, जिसे स्वजन ढांढस बंधाते जा रहे थे।
बस में आग से ये बुरी तरह झुलसे
बस हादसे के घायलों में मोहन सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी बायपास रोड आरोन, रितु पत्नी विजय भील उम्र 19 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़, गोराबाई पत्नी रामकृष्ण ओझा उम्र 40 साल निवासी वकील का बाड़ा आरोन, सविता बाई पत्नी सीताराम ओझा उम्र 40 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, विनीता बाई पत्नी शिवचरण ओझा उम्र 38 साल निवासी सदर आरोन, निशा बाई पत्नी अजय ओझा उम्र 21 साल निवासी सदर आरोन, चंद्रपाल पुत्र हरनाथसिंह यादव उम्र 25 साल निवासी छीपोन बजरंगगढ़।
दीपक पुत्र ओमप्रकाश सोनी उम्र 20 साल निवासी पंचमुखी कालोनी कैंट, वंदना उर्फ कांता पुत्री कल्लू जाटव उम्र 19 साल निवासी श्रीराम कालोनी बजरंगगढ़, सुनील पुत्र राधेश्याम उम्र 23 साल निवासी लोहपाल आरोन, करण पुत्र रूमाल सिंह भील उम्र 55 साल निवासी सतनपुर बजरंगगढ़।
श्रीराम पुत्र मदनलाल ओझा उम्र 40 साल निवासी रिजौदा रोड आरोन, अंकित कुशवाह उम्र 23 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, सोनू पुत्र मांगीलाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी बरखेड़ाहाट आरोन, सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार उम्र 06 साल निवासी सदर आरोन शामिल हैं।
दरअसल, गुना बस हादसे के बाद चारों ओर चीत्कार है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुना अस्पताल में लाया गया है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि अचानक से बस के सामने एक डंपर आ गया। टक्कर के बाद बहुत सारे लोग मर गए हैं। महिला ने बताया कि यह घटना रात की है। बहुत सारे लोग घायल हैं। टक्कर के बाद मुझे चक्कर आ गया, इसकी वजह से ज्यादा जानकारी नहीं है।
बस में सवार अंकित ने बताया कि मैं गुना से बरखेड़ा हाटी के लिए जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे सेवरी मंदिर से पहले जो घाटी पड़ती है, वहां बस का एक्सिडेंट हुआ। मैं फ्रंट सीट पर पीछे की ओर मुंह करके बैठा हुआ था। इसकी वजह से मैं देख नहीं पाया कि हादसा कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि एकदम से बस टकराने की आवाज आई। इसके बाद गाड़ी पलट गई। दो मिनट के अंदर ही बस के अंदर जिन्हें निकलना था वो निकल गए।
इसके साथ ही अंकित ने बताया कि पलटने के बाद बस में लाइट नहीं थी। सभी के मोबाइल भी गिर गए थे। इसकी वजह से किसी को कुछ दिख नहीं रहा था। दो मिनट बाद ही डीजल टैंक फट गया। बस में पीछे से आग लगने की शुरुआत हुई। आगे वाले तो निकल गए, कुछ ही लोगों को पीछे से निकाला गया। अंदर फंसे हुए लोग जलने लगे।
प्रत्यक्षदर्शी अंकित ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर एक घंटे बाद पहुंची। तब तक काफी लोग जल गए थे। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। अंदर फंसे लोग जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। उन्हें समय रहते मदद नहीं मिली। मेरे सामने आठ से नौ लोग मरे हुए दिख रहे थे।
क्या है मामला
दरअसल, गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सेमरी घाटी में यात्री बस डंपर से टकरा गई थी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। अभी तक 13 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि चालक न्यूट्रल में डंपर चला रहा था। घाटी में स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गया। इसके बाद सीधे बस में टक्कर मार दी।
वहीं, हादसे के बाद सीएम मोहन यादव गुना पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवाजे के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है।