Uncategorized

गुना : एफएसटी टीम ने भरसूला चौराहे पर चैकिंग में बरामद किए 1.42 लाख रुपए

गुना । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में तैनात एफएसटी टीम की कार्यवाही जारी है। टीम ने राघौगढ़ के भरसूला चौराहे पर चैकिंग के दौरान नकदी 1.42 लाख रुपए जप्त किए हैं। दरअसल आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु वाहरी एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों पर निगरानी एवं चैकिंग हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गुना डॉ. सत्येन्द्र सिंह तथा एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में एफएसटी दल (फ्लाईंग स्कॉवड टीम) तैनात की गई हैं । जिनके द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी व सजगता से अपनी ड्यूटी की जा रही है । इसी क्रम में जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के भरसूला चौराहे पर तैनात एफएसटी दल क्रमांक 3(क) के प्रभारी रघुवीर सिंह भील, सदस्य उमेश साहू एवं प्रधान आरक्षक पवन यादव द्वारा शनिवार दोपहर में एक बिना नंबर की मोटर सायकिल पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति टीम को एक दम से कट मारते हुए वहां से भाग निकला, लेकिन इस बीच मोटर सायकिल चालक का एक बैग वहीं गिर गया, जिसे टीम द्वारा उठाकर चैक करने पर उसमें कुल 1.42 लाख रूपये नकदी मिले, जिन्हें टीम द्वारा मौके पर विधिवत जप्त कर वरिष्ठ आधिकारियों को सूचित किया गया।

Related Articles