Uncategorized
गुना के शुभम राजपूत ने जीता कांस्य पदक
भोपाल। भारत सरकार के द्वारा 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें सुंदर प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के छात्र शुभम राजपूत ने जूडो प्रतियोगिता गुवाहाटी असम 25 से 29 फरवरी के बीच कड़ी मेहनत करते हुए कांस्य पदक हासिल किया । कांस्य पदक मिले उपरांत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और गुना के सांसद द्वारा 75,000/-नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। शुभम राजपूत मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में
सुंदर प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में अध्ययनरत हैं वहीं इन्होंने प्रतियोगिता के लिए साई स्टेडियम में अभ्यास किया है।