Uncategorized
bhopal: वार्ड 68 में जिम का शुभारंभ
भोपाल । आज सागर एवेन्यू सोसाइटी में नव निर्मित ओपन जिम जो वार्ड 68 की पार्षद उर्मिला मौर्या जी की निधि से सहयोग से निर्मित हुआ है ।आज इसका विधिवत उद्घाटन पार्षद उर्मिला मौर्या ,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सोसाइटी के अध्यक्ष अंगद सिंह सेंगर ,सचिव लीलेश उरमलिया की ,उपाध्यक्ष रोमेश चौबे, कोषाध्यक्ष विनोद गोटिया एवं सोसाइटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।