Uncategorized

दिन दहाड़े दो घंटे मकान सूना छोड़ना पड़ा महंगा, कीमती जेवरात चोरी

भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके में घर किराने की दुकान चलाने वाली महिला को दो घंटे के लिये घर सुना छोड़कर जाना मंहगा पड़ गया। इस बीच अज्ञात चोरों ने भीतर घुसकर यहॉ रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी समेटकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार इलाके में स्थित ग्राम कोलुआ में स्थित नई बस्ती में रहने वाले तुलाराम मीणा ने शिकायत करते हुए बताया कि वह अशोका गार्डन में स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी घर में ही किराने की छोटी सी दुकान संचालित करती है। दो दिन पहले उनकी पत्नि बेटे के साथ कोई सामान लेने बाजार गई थी। करीब दो घंटे बाद जब वह सामान लेकर वापस घर लौटी तो घर का सामान बिखरा मिला। वहीं अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित करीब 35 हजार का माल गायब था। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles