Uncategorized

वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी भीषण आग से लाखो कीमत की आधा दर्जन बोट जली

भोपाल। शहर के जहांगीराबाद इलाके में स्थित नीलम पार्क से लगे वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार को दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से लाखो रुपये कीमत की आधा दर्जन से अधिक बोट जल गई। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के खेल विभाग की इस वॉटर स्पोर्टस एकेडमी में प्रतिदिन लगभग 50 से अधि खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं। रोजाना की तरह शनिवार सुबह 10 बजे तक अधिकतर खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस कर वापस चले गए थे। बताया गया है की जहां बोट रखी थीं, वहीं पर कचरे का ढेर लगा हुआ था। किसी ने कचरे को जलाने के लिये उसमें आग लगा दी। कचरे में लगी आग एकदम भड़क गई और उसने पास रखी ड्रैगन बोट को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते करीब आधा दर्जन ड्रैगन बोट आग की चपेट में आकर जलने लगी। एकेडमी में मौजूद कर्मचारियो और प्रैक्टिस के लिये मौजूद खिलाड़ियो ने तत्काल ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बाद में पहुंचे फायर फायटरो ने करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर फायटरो का कहना है, कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल को रवाना कर दिया गया था, लेकिन तेजी से फैलती आग ने दमकलो के पहुंचने से पहले ही विकराल रुप धारण कर लिया था। भीषण आग लपटे काफी उचांई तक उठ रही थीं, और उसका धुआं करीब 2 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आग की चपेट में वहां लगा एक बड़ा पेड़ भी जलने लगा था, दमकल कर्मियो ने इस पेड़ पर लगी आग को भी बुझाया। सूचना मिलने पर एकेडमी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। विभागीय अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच कराने जाने की बात कही है।

Related Articles