Uncategorized

दोस्तो के साथ खाना खाने गये पुलिसकर्मी के साथ आधा दर्जन बदमाशो ने की मारपीट

भोपाल । शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित कैंटिन में दोस्तो के साथ खाना खाने गये नवआरक्षक के साथ मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है।

पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन नेहरू नगर में रहने वाले 28 वर्षीय नीरज सोनगडें पिता भगवानदास सोनगडें ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते साल 2022 में ही उसकी जिला पुलिस बल में भर्ती हुई है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में हैं। बुधवार-गुरुवार रात करीब एक बजे अपने दोस्तो आशीष, सुधीर, सुरेन्द्र के साथ खाना खाने के लिये कार से गौतम नगर में स्थित भोपाल कैंटिन गया था। वहॉ सुरेन्द्र ने कार कैंटिन के सामने पार्क कर। सभी दोस्त खाना खाकर बैठै थे, इस बीच सुरेन्द्र बाहर आकर कार में बैठ गया। तभी कार के पास आधा दर्जन युवक पहुंचे और सुरेन्द्र से गाली गलौज करने लगे। हंगामा देख नीरज युवको के पास पहुंचा और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए युवको से विवाद का कारण पूछा। उसकी बात ह सुनकर एक आरोपी गुस्सा हो गया और उसने नीरज को गालिंयां देते हुए मारपीट शुरु कर दी। उसके साथ मौजूद अन्य युवको ने भी हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट कर दी। हंगामे की आवाजे आने पर नीरज के अन्य दोस्त कैटिंन से बाहर आये तब आरोपी वहां से फरार हो गये। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये है।

Related Articles