Uncategorized

कक्षा चौथी से 8वीं के अर्द्धवार्षिक 20 दिसंबर से

MP Board Bhopal: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने नई संशोधित समय सारणी भी जारी कर दी है।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी आदेश के अनुसार कक्षा चौथी से आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। इसमें कक्षा चार से पांच के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठ के लिए दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है।
इसके तहत 20 दिसंबर बुधवार को सभी कक्षाओं की प्रथम भाषा हिंदी-अंग्रेजी, 21 दिसंबर को गणित, 22 को द्वितीय भाषा अंग्रेजी-हिंदी, 23 को कक्षा चार और पांच का पर्यावरण तथा कक्षा छह से आठ का विज्ञान, 27 को तृतीय भाषा संस्कृत तथा 28 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। 
 

Related Articles