Uncategorized

एक और प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार हनु मैन

बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार कलेक्शन

मुंबई । बीते दिनों फिल्म हनु मैन एक नहीं बल्कि 2-3 प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। अब एक और प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज होने के लिए तैयार है। दूसरी भाषाओं में फिल्म के राइट्स बिक गए हैं। सोशल मीडिया पर ऑफिशियली इसकी जानकारी भी दे दी गई है।
मालूम हो कि तेजा सज्जा की हनु मैन साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज रिलीज हुई थी। हनु मैन का हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ है। हिंदी में लाखों लोग इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख चुके हैं। वहीं फिल्म का तेलुगू वर्जन जी5 पर रिलीज हुआ था। इन भाषाओं में इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाकि भाषाओं में रिलीज करने की डिमांड की गई, जिसके बाद अब ये फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। फिल्म ने हिंदी भाषा में ही 52.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 200.32 करोड़ था। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल अनाउंस किया है।
हनु मैन को प्रशांत वर्मा ने निर्देशित किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी के दिन प्रशांत वर्मा ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म का नाम जय हनुमान होगा। जब से फिल्म का सीक्वल अनाउंस हुआ है फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हनु मैन देखने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म 5 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हनु मैन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था।

Related Articles