Uncategorized

सात लाख की चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

  भोपाल । राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज दो नशीले पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनसे सात लाख रुपए की चरस बरामद की गई । दोनो आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट केवतहता प्रकरण दर्ज किया है।  थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली थी कि दो लडके अलकापुरी तिराहा स्थित खाली मैदान के पास कार मे बैठे लोगों के पास एम डी पाउडर व चरस रखी है जिन्हे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम आकाश शुक्ला पिपलानी,  शोयेब बेलिम साउथ टी टी नगर का होना बताया। जमातलाशी लेने पर संदेही पन्नी तथा एक काले रंग की पन्नी मिली सफेद जिपर वाली पन्नी को चैक करने पर पन्नी के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला तथा काले रंग की पन्नी को चैक करने पर काले रंग का नमी एवं गंधयुक्त पदार्थ मिला जो संदेही द्वारा स्वयं का होना बताया दूसरे आरोपी शोयेब बेलिम पेन्ट की बाँयी जेब में एक पारदर्शी जिपर वाली पन्नी मिली जिसे खोलकर चैक करने पर उसके अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला जो संदेही शोयेब द्वारा स्वंय का होना बताया । दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/22, 8/20 एडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।दोनो आरोपियों से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ एमडी 15 ग्राम व चरस 40 ग्राम एक गाडी कुल कीमत 7,70,000 रूपये है । 

Related Articles