Uncategorized

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी 24 घण्टे मुस्तैद

उपचार के लिए अस्पतालों में आरक्षित किये गए बिस्तर
भोपाल । खेलो इण्डिया” यूथ गेम्स के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर चिकित्सकीय व्यवस्था की गई है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, दवाईयों, सामान्य एवं आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है।
जिले के जयप्रकाश चिकित्सालय, हमीदिया चिकित्सालय, एम्स हॉस्पिटल, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं निजी क्षेत्र के एक चिह्नित अस्पताल में 24 घण्टे उपचार की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी क्रियाशील रहेगी। प्रत्येक संस्था में प्रतिभागियों के उपचार हेतु 4 बिस्तर आरक्षित किये गए हैं। आयोजन के दौरान तात्या टोपे स्टेडियम, वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी, साई कैम्पस भदभदा, शूटिंग एकेडमी, प्रकाश तरण पुष्कर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।
       प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन समारोह के दौरान तात्या टोपे नगर स्टेडियम में चार-चार एम्बुलेंसस चिकित्सकीय स्टाफ के साथ तैनात रहेंगी। प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक गतिविधि के लिए एक-एक चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है। खेल प्रतियोगिता स्थलों पर प्रत्येक दल के साथ एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी। प्रतिभागियों के रूकने के स्थानों पर भी पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किये गए हैं। प्रतियोगिता अवधि के दौरान भोपाल जिले में 48 एम्बुलेंस महत्वपूर्ण स्थानों पर पर तैनात रहेंगी ।
       आयोजन में चिकित्सकीय प्रबंधन एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु 28 जनवरी को जयप्रकाश चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
    बैठक में आयोजनों के दौरान चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में प्रबंधन एवं रेफरल पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मेडिसिन, अस्थि रोग, दंत चिकित्सा, आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था आयोजनों के दौरान उपलब्ध रहेगी।

Related Articles