Uncategorized
नई सरकार के एक माह पूर्ण नहीं हुई कर्मचारियों की सुनवाई
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने मध्य प्रदेश नई सरकार के 1 माह के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र सौंप कर शुभकामनाएं दी तथा पत्र के माध्यम से कर्मचारी हित की लंबित मांगों को तत्काल मंजूर करने की मांग करी ।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच की प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सरकार ने अपने पांचवें कार्यकाल के निर्वाचन के एक माह बाद भी प्रदेश के नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों की कोई मांग मंजूर नहीं करी है सरकार ने पांचवी प्रचंड विजय की कोई सौगात प्रदेश के नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों को नहीं दी है प्रदेश का लाखों कर्मचारी सरकार के मुखिया से आस लगाए है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता देने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने स्थाई कर्मियों का सातवां वेतनमान का लाभ देने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाने मानदेय प्राप्त कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान करने अनियमित कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन का लाभ देने की मांग को प्रमुख रूप से सरकार के नए कार्यकाल के एक माह पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री अवश्य पूरा करेंगे।