विधायक झेड ओ में तीखी तकरार – विधायक ने निगम अधिकारी को जानकारी के लिए लगाया फोन, निगम अधिकारी ने कहा आप पात्र नहीं हैं
इन्दौर । भाजपा विधायक ने निगम झेड ओ को किसी जानकारी बाबद फोन लगाया तो निगम झेड ओ ने विधायक को दो टूक कह दिया कि आप मुझसे किसी जानकारी लेने के पात्र नहीं हैं। भाजपा विधायक और नगर निगम के झोनल अधिकारी की फोन पर हुई तकरार का यह मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि निगम अधिकारी की इस कथित अभद्रता से नाराज विधायक महापौर से भी मिलने पहुंचे । जबकि विधायक का कहना है कि हमने किसी की शिकायत नहीं की है । हम खुद ही सक्षम हैं इन सबको ठीक करने के लिए । इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला और झेड ओ नदीम खान के बीच तकरार का यह मामला है। विधायक ने झेड ओ को फोन किया था । वहीं महापौर से विधायक के मिलने को लेकर विधायक ने कहा कि हम तो क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में महापौर से मिलने पहुंचे थे । उधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधायक से अभद्रता के मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दे दिए है ।