Uncategorized

चांदी की अंगूठी से हुई नरकंकाल की शिनाख्त

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

सीहोर । प्रदेश के सीहोर में मंगलवार को झाड़ियों में मिला जला हुआ नरकंकाल मिला था। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतक की पहचान मंडी निवासी रईस खान (21) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रईस खान 31 दिसंबर 2023 से लापता था। मृतक के परिजनों ने मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कल कोतवाली थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के नाले की झाड़ियों में अर्ध जली अवस्था में युवक का कंकाल मिला। क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई। जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना प्रपात होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल का पंचनामा बनाकर उसे अपने कब्जे में लिया था।
पहले तो मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। परिजनों ने मृतक के चांदी की अंगूठी से उसकी पहचान की। फिलहाल, पुलिस ने शव को पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी गई है।

Related Articles