Uncategorized

बेटी ईशा भी रख सकती हैं राजनीति में कदम: हेमा मालिनी

एक्ट्रेस ने बेटी के पॉलिटिक्स जॉइन करने पर की टिप्पणी

मुंबई । भाजपा सांसद एवं मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल के पॉलिटिक्स जॉइन पर करने टिप्पणी की है। हेमा ने कहा कि कि उनकी बेटी ईशा देओल भी राजनीति में कदम रख सकती हैं। वो बोलीं कि उन्हें भी इसमें दिलचस्पी है।
हाल ही में हेमा मालिनी ने कहा कि “मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ है। उनकी वजह से मैं यह करने में सक्षम हूं। वे मुम्बई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं। मैं आती हूं और वापस चली जाती हूं। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, उससे धरम जी बहुत खुश हैं और इसलिए वो मेरा समर्थन करते हैं और मथुरा भी आते हैं।” वहीं एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी राजनीति में आने में दिलचस्पी रखती हैं? इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि “अगर वो चाहें। लेकिन ईशा को पॉलिटिक्स में रुचि है और उन्हें ये करना पसंद होगा।
कुछ सालों में हो सकता है कि वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर भी लें।” अब हेमा मालिनी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में तहलका मचा दिया है। ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा था कि “हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करें।”
बता दें कि ईशा ने ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक दुआ’, ‘नो एंट्री’, ‘प्यारे मोहन’, ‘युवा’, “कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘जस्ट मैरिड’, ‘काल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मालूम हो कि ईशा देओल बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का भरत तख्तानी से तलाक हो गया है, कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर अपने तलाक की घोषणा की थी। खबर है कि तलाक के बाद ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहेंगी।

Related Articles