Uncategorized

हिन्दु उत्सव समिति निकालेगी धर्मध्वजा यात्रा

भोपाल,। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापना को लेकर राजधानी भोपाल में चारों तरफ हर्ष व्याप्त है। इसी तारतम्य में श्री हिन्दु उत्सव समिति भोपाल के तत्वावधान में आगामी 22 जनवरी को धर्मध्वजा यात्रा भवानी चौक सोमवारा से निकलेगी।

 कार्यक्रम के लिए समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है। यात्रा में भगवान श्रीराम का भव्य रथ सुसज्जित बघ्घियों में महापुरुषों के चित्र शोभायमान होंगे। इसके साथ ही डी.जे., ढोल, तासे, बैंड बाजों के साथ आतिशबाजी भी होगी। संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि धर्मध्वजा यात्रा भवानी चौक सोमवारा से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर लखेरापुरा चौक, लोहा बाजार, छोटे भैया कार्नर, घोड़ा नक्कास, हमीदिया रोड से श्री गुरूबक्स की तलैया राम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना के साथ धर्मध्वजा को समर्पित किया जायेगा। तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक हिन्दु उत्सव समिति कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता संतोष साहू द्वारा की गई इसमें प्रमुख रूप से ईशदयाल शर्मा, कैलाश साहू, अरूण अग्रवाल, नारायण कुशवाहा, राजीव साहू ‘डब्बू’ , रॉकी सिंह, पदम तारण, संजय शास्त्री, अशोक साकल्ले प्रगति, अशोक विश्वकर्मा, अमित अग्रवाल, दीपक पंसारे, मनोज साहू, अवनि शर्मा, मुनीश दयाल शर्मा, गिरीश नामदेव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles