Uncategorized

ओटीटी पर भी हीरामंडी डेब्यू के लिए तैयार

फिल्म के पहले लुक की झलक दिखाई

मुंबई । ‘हीरामंडी’ कलाकारों और निर्माताओं ने फिल्म के पहले लुक की झलक दिखाई। भंसाली अब ओटीटी पर भी मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज हीरामंडी से डेब्यू करने वाले हैं। इसमें कई एक्ट्रेस एकसाथ नजर आएंगी। मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया।
‘हीरामंडी’ के साथ भंसाली ने आजादी से पहले भारत में वेश्याओं के जीवन में प्यार और धोखे की कहानियों को बयां किया है। झलक से पता चलता है कि कभी तवायफ भी रानी की तरह रहा करती थीं। वीडियो की शुरुआत में मनीषा कोइराला अजीब सी मुस्कान के साथ दिखती हैं। इसके बाद अदिति राव रॉयल लुक में दिखती हैं। सोनाक्षी सिन्हा चेहरे पर गुस्से के साथ नजर आती हैं। ये सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित वेश्याओं और उनके संरक्षकों की कहानियों के माध्यम से एक जिले ‘हीरामंडी’ की सांस्कृतिक वास्तविकता को दिखाती है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक्स (ट्विटर) पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखिए, जहां प्यार और मुक्ति का टकराव होता है।
महान रचनाकार भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी : द डायमंड बाजार की पहली झलक देखें।” नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर भी झलक दिखाई है। सीरीज में ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। अभी इसकी ऑफिशियल स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस नहीं की गई है। बता दें कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर हैं। भंसाली अब तक फैंस को ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी शानदार फिल्मों की सौगात दे चुके हैं।

Related Articles