Uncategorized
हिस्ट्रीशीटर बदमाश की दर्जनभर से ज्यादा बार चाकू घोंपंकर हत्या
चार आरोपियो में नाबालिग भी शामिल
भोपाल । बागसेवनिया इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात चार आरोपियो ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की दर्जन भर से अधिक बार चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियो में नाबालिग भी शामिल है, मामला कायम कर पुलिस उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अमराई परिसर में रहने वाला भारत गटकने पिता हरिदास गटकने (28) केटरिंग काम करता था। अपराधिक प्रवृत्ति का भारत थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल था, उसके खिलाफ करीब 17 मामले दर्ज थे। बीती रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने दोस्त गौरव के साथ आराधना विद्यापीठ स्कूल के पास मैदान में बैठकर शराब पी रहा था। उसी समय आरोपी तनिष्क, करण आदिवाल और उसके दो अन्य साथी वहॉ पहुंचे और भारत के साथ गाली-गलौच करते हुए उसे संभलने का मौका दिये बिना एकदम उस पर चाकूओ से ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिये। दर्जन भर से अधिक चाकूओ के वार से भारत के पीठ, सीने, सिर, कंधे, हथेली पर जानलेवा चोंटे आई थी। उसे करीब करीब मरा हुआ छोड़कर चारों आरोपी वहां से फरार हो गये। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिये एम्स पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम्स अस्पताल से डॉक्टर देवी लीना से रात 10 बजे मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई अजय गटकने की शिकायत पर आरोपी तनिष्क, करण आदिवाल और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतक भरत गटकने और आरोपियो के बीच पुरानी रजिंश होने की बात सामने आई है। पुलिस टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं