Uncategorized
रेलवे राईडर एवं सीमा सुरक्षा बल द्वारा HIV AIDS एवं मतदान” जागरूकता मोटरसाइकिल रैली आयोजित
टेकनपुर/ग्वालियर । जिले के टेकनपुर में अपर महानिदेशक / निदेशक अकादमी टेकनपुर के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा काउंसिल ग्वालियर एवं बी एस एफ द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर के एल शाह, महानिरीक्षक / कमांडर, द्वारा झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया।
मोटरसाइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य “HIV AIDS एवं मतदान हेतु लोगों एवं समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना है। यह मोटरसाइकिल रैली प्रातः 7 बजे अकादमी टेकनपुर से रवाना होकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक आयोजित की गई।
इस मोटरसाइकिल रैली का आयोजन भारतीय रेलवे (ग्वालियर डिविजन), राईडर समुदाय ग्वालियर एवं सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर के सांझा प्रयासों से किया गया।
मोटरसाइकिल रैली में भारतीय रेलवे (ग्वालियर डिविजन) एवं राईडर समुदाय ग्वालियर के लगभग 44 राईडर एवं सीमा सुरक्षा बल के 10 मोटरसाइकिल राईडरों ने भाग लिया।
इस मोटरसाइकिल रैली के आयोजन के दौरान उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) राजेश शर्मा, उप कमाण्डेन्ट (प्रशासन) दिनेश शर्मा ,सहायक कमाण्डेन्ट (सुरक्षा) संतोष यादव के साथ सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व कार्मिक शामिल हुए। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा काउंसिल ग्वालियर के मुख्य आयोजक दीपक पाराशर एवं एंथनी डिसूसा, राईडर समुदाय बनाया। के साथ अन्य कार्मिकों ने इस आयोजन में भाग लिया व आयोजन को सफल बनाया।