Uncategorized
भेल कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन के साथ हुआ होली मिलन का आयोजन
भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में पूर्व छात्राओं का सम्मेलन एवं होली मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भेल कॉलेज के 89 बैच के छात्र माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉक्टर अविनाश बाजपेई जी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार डॉक्टर संजय जैन ने की।
पूर्व छात्र-छात्राओं यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चौक से ने अतिथियों का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने अनुभव सुनते हुए पुराने दिनों की यादें ताजा की और एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए फूलों की होली खेली। कार्यक्रम का आभार व्यक्त सचिव लखन मेहरा ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं में बृजभूषण, करण शाक्य, तेज सिंह ठाकुर, करतार नगर, गीतिका पथ, मंजू यादव , सोनल दीक्षित, राहुल रिछारिया, लोकेन शर्मा, निगहत परवीन, संजय खरात एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर गण एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।