Uncategorized

होम क्रेडिट इंडिया ने पेश किया नए डिजिटल एवी के साथ `जिंदगी हिट’ ब्रांड विचार के साथ होली कैंपेन

`जिंदगी हिट’ ब्रांड विचार पर तीसरा एवी 1.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का विश्वास प्राप्त व 50,000 से ज्यादा रिटेल सहयोगियों के द्वारा समर्थित कन्ज्यूमर फाइनैंस कंपनी होम क्रेडिट इंडिया को आकांक्षाओं को पूरा करने वाले के रुप में दर्शाता है।
नई दिल्ली । होम क्रेडिट इंडिया, अग्रणी वैश्विक कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता कंपनी की स्थानीय शाखा ने अपने `जिंदगी हिट’ ब्रांड विचार के तहत आज अपना तीसरा कैंपेन लांच किया है। होली के त्यौहार के मौके पर मौके पर पेश नया डिजिटल एवी होम क्रेडिट को ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला व उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता का जीवन जीने लायक बनाने वाला दर्शाता है। होम क्रेडिट इंडिया के कैंपेन के मूल्य आशावाद, प्रगति, विश्वास, पारदर्शिता और कन्ज्यूमर ऋणों के मामले में इसे चहेते ब्रांड के तौर पर स्थापित करने वाले व सक्षम बनाने वाले गुणों पर आधारित है।
यह कैंपेन एक प्रयास है होम क्रेडिट ग्राहकों व संभावित ऋण प्राप्तकर्ताओं से सतत ब्रांड कनेक्ट बनाए रखने का। होम क्रेडिट इंडिया ने बीते साल अक्टूबर में दीवाली के मौके पर अपने नए ब्रांड विचार `जिंदगी हिट’ को लांच किया था। इसी कड़ी में ब्रांड केंपेन के दूसरे चरण में दिसंबर में `खुशियों में देर कैसी ‘ को लांच किया गया था।
नए डिजिटल कैंपेन की अवधारणा मां-बेटे के रिश्तों के इर्दगिर्द घूमती है जहां कि एक मां निराश है क्योंकि उसका बेटा न तो होली पर उससे मिलने आ पा रहा है और न हीं फोन टूटा होने की वजह से वह उसे वीडियो काल कर पा रही है। परेशान बेटा बाजार में भटकते हुए एक स्थानीय मोबाइल की दुकान देखता है जो होम क्रेडिट फाइनैंस को प्रमोट कर रही है। मोबाइल रिटेलर उसे एक छोटी रकम के एवज में नया फोन फाइनैंस कराने की सलाह देता है। यहां पर होम क्रेडिट की वैल्यू सामने उभर कर आती है जो ऋण लेने वाले को आसान व बाधारहित ऋण के जरिए वित्तीय रुप से सशक्त बनाता है, जिससे उसकी हर इच्छा व आकांक्षा को साकार किया जा सकता है। वीडियो के अंत में दिखता है कि बेटा मां को नया स्मार्टफोन भेंट कर रहा होता है यह भरोसा दिलाते हुए कि इसे नैतिक तरीके से खरीदा गया है (“इज्ज़त से लिया है”)। होम क्रेडिट की मदद से उसे एक नयी आशा व विश्वास मिलता है जो उसके परिवार को बेहतर जीवन दे पाने में सक्षम है।
जिंदगी हिट ब्रांड विचार के नए कैंपेन के बारे में बोलते हुए होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग आफिसर, आशीष तिवारी ने कहा, “इस नए ब्रांड कैंपेन का विचार आसान पहुंच, सुविधा और विश्वास पर आधारित है। `जिंदगी हिट’ के ब्रांड विचार का लक्ष्य लाखों लोगों को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना व जीवन के हर क्षण को सम्मान के साथ उत्सव पूर्वक जीने में मदद करना है। होम क्रेडिट का मानना है कि ऋण सही उपयोगकर्त्ताओं के लिए सशक्तीकरण का एक जरिया है और हमारा विशेष जोर पारदर्शिता व आसान पहुंच के साथ ईएमआई कार्ड जैसे विविध फाइनैंसिंग के विकल्प उपलब्ध करा कर अपने ग्राहकों की ऋण की अधूरी आवश्यकताओं को पूरा करने पर है।”
होम क्रेडिट इंडिया के कैंपेन के मूल्य आशावाद, प्रगति, विश्वास, पारदर्शिता और कन्ज्यूमर ऋणों के मामले में इसे चहेते ब्रांड के तौर पर स्थापित करने वाले व सक्षम बनाने वाले गुणों पर आधारित है। ब्रांड कैंपेन होम क्रेडिट के सोशल चैनल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, यूट्यूब पर लाइव दिखाया जा रहा है।
इस ब्रांड को देश भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों और 50000 से ज्यादा देशव्यापी रिटेल सहयोगियों के नेटवर्क का विश्वास प्राप्त है। एक जिम्मेदार उपभोक्ता ऋण प्रदाता के तौर पर होम क्रेडिट इंडिया ने अपने वित्तीय साक्षरता अभियान—
पैसे की पाठशाला के साथ समाज में बड़े पैमाने पर उत्तरदायी ऋण संस्कृति को पोषित करने के लिए 30 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ा है।

Related Articles