Uncategorized

होम्योपथी चिकित्सा राष्ट्रीय सेमीनार प्रारंभ, अनेक गतिविधियां होंगी आयोजित

भोपाल । होम्योपैथी चिकित्सा पद्धत्ति एवं पाठ्यक्रम पर देश भर के होम्योपैथी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं चिकित्सों का दो दिवसीय सेमीनार मंगलवार से प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेमीनार आयुष परिसर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एमएसीटी हिल्स पर बुधवार को भी होगा जिसमें अनेक गतिविधियां होंगी।
 होम्योपैथी चिकित्सा पद्धत्ति सेमीनार का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति अंतर्गत क्षमता आधारित गतिशील पाठ्यक्रम, आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। सेमीनार राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। सेमीनार में देश भर के 250 से अधिक होम्योपैथिक महाविद्यालयों के प्राचार्य और आयोग के पदाधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। राष्ट्रीय होम्योपैथी द्वारा पहली बार केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग के इस तरह का पहला सेमीनार भोपाल में किया जा रहा है। 
 सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव केन्द्रीय आयुष मंत्रालय वैध राजेश कोटेचा, सेमीनार की अध्यक्षता सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव केन्द्रीय आयुष मंत्रालय राहुल शर्मा, प्रमुख सचिव आयुष प्रतीक हजेला, आयुक्त आयुष सोनाली पोंक्षे वायंगणकर की सहभागिता हुई।

Related Articles