Uncategorized

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में मर्चेंडाइज की एक्सक्लूसिव रेंज ‘होंडा कलेक्शन’ को लॉन्च किया

नई दिल्ली । होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपने आधिकारिक मर्चेंडाइज ‘होंडा कलेक्शन’ को लॉन्च कर दिया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी है।

होंडा कलेक्शन में होंडा उत्साही ग्राहकों की आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई मर्चेंडाइज की एक विविध श्रृंखला है। टी-शर्ट, जैकेट और टोपी जैसे स्टाइलिश परिधान से लेकर, प्रत्येक आइटम आकर्षक व सुंदर होने के साथ व्यावहारिक भी हैं।
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के निदेशक युइची मुराता ने कहा, “होंडा कलेक्शन हमारे भरोसेमंद ग्राहकों को स्टाइल और विशेषज्ञता की विशिष्ट अभिव्यक्ति प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस संग्रह का प्रत्येक आइटम होंडा ब्रांड की भावना को दर्शाता है, जो उत्साही लोगों को अपने जीवन के हर पहलू में होंडा को शामिल करने के लिए आकर्षित करता है।”
होंडा कलेक्शन की पूरी रेंज देश भर में सभी होंडा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

Related Articles