Uncategorized

होंडा ने मेड-इन-इंडिया एसयूवी एलिवेट को जापान में डब्ल्यूआर-वी ब्रैंड नेम से लॉन्च किया

कंपनी की वैश्विक कारोबारी रणनीति में एक प्रमुख निर्यात केंद्र बनने में होंडा के भारतीय परिचालन के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है 


नई दिल्ली । भारत में प्रीमियम कारों के प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज जापान के बाजार में अपनी मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट को डब्ल्यूआर-वी ब्रैंड नेम के तहत लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का जश्‍न मनाया। 
एचसीआईएल के बिजनेस में यह पहली बार है कि एक मॉडल को भारत से जापान निर्यात किया जा रहा है। यह न सिर्फ भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए लंबी छलांग है, बल्कि इससे भारत की निर्माण क्षमता की बढ़ती ताकत और वैश्विक प्रतिस्पर्धा भी उभरकर सामने आती है। 
एलिवेट को भारत से जापान निर्यात करने का होंडा का फैसला दुनिया भर में अपने उपभोक्‍ताओं को अपने भारतीय परिचालन से उच्‍च गुणवत्‍ता के उत्‍पाद प्रदान करने में कंपनी के आत्मविश्वास पर जोर देता है। 
 होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री ताकुया त्सुमुरा ने इस अवसर पर कहा, “जापान में मेड-इन-इंडिया एलिवेट को डब्ल्यूआर-वी के तौर पर लॉन्‍च करना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। यह हमारी निर्माण क्षमता की फिर से पुष्टि करता है और इससे होंडा की ग्लोबल बिजनेस रणनीति में होंडा कार्स इंडिया के बढ़ते महत्‍व का पता चलता है। ऑल-न्यू होंडा एलिवेट को भारतीय मार्केट में काफी सराहा गया। यह हमारे बिजनेस का प्रमुख स्तंभ बन गई है। हमें विश्वास है कि हम दुनिया के दूसरे देशों में इस सफलता को दोहराने में सक्षम होंगे और अपनी कारों की बेहतरीन क्वॉलिटी और कारीगरी से दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट करेंगे।’’ 
एलिवेट ने भारत में अपना ग्‍लोबल डेब्‍यू किया और इसे सबसे पहले भारत के मार्केट में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिछले छह महीनों में 30 हजार से ज्यादा होंडा एलिवेट कारों की बिक्री की है।   
दिसंबर 2023 में मॉडल को जापान में होंडा डब्ल्यूआर-वी के नाम से लॉन्च किया गया और इसे अपने उपभोक्ताओं की ओर से जबर्दस्त रेस्पांस मिला। उपभोक्ताओं ने सड़क पर इस कार की दमदार मौजूदगी के साथ इसके बोल्ड एसयूवी डिजाइन, यात्रियों के आरामदायक ढंग से बैठने के लिए काफी जगह, उन्नत सुरक्षा उपायों समेत शानदार फीचर्स को काफी पसंद किया।   
एचसीआईएल अपने इन मॉडलों को टर्की, मैक्सिको और मध्यपूर्व के लेफ्ट हैंड ड्राइविंग वाले देशों में निर्यात कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने मॉडलों को राइट हैंड कार ड्राइविंग के बाजारों जैसे, नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और एसएडीसी देशों को भी निर्यात कर रही है। भारत के निर्यात व्‍यावसाय में होंडा एलिवेट को जापान निर्यात करना नया संकलन है।

Related Articles