Uncategorized

श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा, महाराज जी का किया सम्मान

भोपाल । ग्राम सिकंदराबाद रातीबड़ रोड पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा उन्होंने ग्रामीणों के बीच पंडाल में बैठकर कथा का श्रवण किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने ब्यास गादी को को प्रणाम कर कथावाचक पंडित श्री जगदीश नारायण स्वामी जी का पगड़ी बांधकर शाल श्रीफल से सम्मान किया और अपनी विधायक निधि से कथा स्थल पर टीन सेट निर्माण करने की घोषणा की। कथा के संरक्षक पंडित सुभाष शर्मा सरपंच राजेश मारन ने विधायक रामेश्वर शर्मा का शाल श्रीफल फूल माला से सम्मान किया। कथा के पांचवें दिन आज कथावाचक पंडित जगदीश नारायण स्वामी जी के श्री मुख से भगवान श्री कृष्ण को मामा कंस के द्वारा करने भेजी गई पूतना का उधर कैसे किया का प्रसंग के साथ गोवर्धन पर्वत का प्रसंग करते हुए गिरिराज परिक्रमा के महत्व को समझाया। गोवर्धन पर्वत को छप्पन भोग लगाकर लोगों ने पूजा कर परिक्रमा की। संगीत में श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालु नाचते झूमते कथा का आनंद ले रहे हैं। कथा में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे।

Related Articles