Uncategorized
छात्रावास फांसी कांड: मृतक छात्रा की माँ बोली,आत्महत्या नहीं मेरी बेटी की हुई है हत्या!
छिंदवाड़ा । कन्या शिक्षा परिसर स्थित संयुक्त आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास में 15 फरवरी को एक 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा की डेड बॉडी फांसी के फंदे पर संदिग्ध हालत में लटकी हुई मिली थी। इस मामले में शासन ने ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम, छात्रावास अधीक्षका इंद्राणी बेलवंशी, सहायक अधीक्षका अभिलाषा साहू तीनों को निलंबित कर दिया है जबकि छात्रावास का निरीक्षण और व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार क्षेत्र संयोजक रवि कनोजिया पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
मंगलवार को जनसुनवाई में मृतक छात्रा के परिजन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जिन्होंने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के नाम ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की छात्रावास में हत्या की गई है। मृतक छात्रा के पिता सहसराम धुर्वे का कहना था कि मेरी छोटी मासूम बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। छात्रा की मां चेती धुर्वे ने कहा की जब उनकी बेटी की डेड बॉडी को उन्होंने छुआ तो उसका पूरा शरीर कड़क था। छात्रावास की इतनी बड़ी छत में हुक लगाकर फांसी लगाने का काम इतनी कम उम्र की बच्ची नहीं कर सकती है। छात्रावास प्रबंधन झूठ बात कह रहा है कि बालिका की उसके परिजनों से एक दिन पहले ही बात कराई गई थी। हमारी बेटी की हमसे कोई बात नहीं कराई गई थी। आत्महत्या करने का कोई सवाल नहीं उठता क्योंकि हमारी बेटी किसी तनाव अथवा अवसाद में नहीं थी। उसकी हत्या ही की गई है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी की है।