हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने 3 महीने से वेतन नहीं मिलने लगाया आरोप
कोरबा । छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के लिए कोरबा जिले में सेवाएं दे रहे प्लेसमेंट कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने का आरोप हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने लगाया है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में उनका घर चला पाना मुश्किल हो गया है। जब तक वेतन का भुगतान नहीं कर दिया जाता, वे काम नहीं करेंगे। आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के द्वारा कार्यालयीन कार्यों के साथ ही भवन निर्माण के गुणवत्ता का देख-रेख, नव निर्मित मकान के क्रय-विक्रय, नामांतरण, कालोनियों में बिजली-पानी के रखरखाव, एनओसी, भवन आधिपत्य जैसे विभिन्न कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बावजूद समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने की बात उच्च अधिकारियों से की बताई जा चुकी है लेकिन वे इस पर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि बीते 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन नहीं मिलने की ठोस वजह भी अफसर नहीं बता रहे हैं। लगभग 17 लोगों ने काम नहीं करने का फैसला लिया है। अपनी और परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए कर्मचारी कई प्रकार की शर्तों के साथ काम करने के लिए मजबूर हैं।