Uncategorized

सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू : और कितने दिन लगेंगे भैया

निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे ऑपरेटर ने प‎रिजन से पूछा

चंपावत । उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे टनकपुर छीनीगोठ ‎निवासी पुष्कर सिंह ऐरी ने अपने भाई ‎विक्रम ‎सिंह से हुई बातचीत में अधीर होते हुए पूछा ‎कि बाहर निकलने में और कितने दिन लगेंगे भैया? भाई विक्रम ने धीरज बॅंधाते हुए बताया कि प्रशासन ने 24 घंटे में बाहर निकालने के ‎लिए आश्वस्त ‎किया है। रविवार को प्रशासन ने सुरंग के पाइप के जरिए दोनों भाइयों की बात कराई। 24 वर्षीय पुष्कर पिछले एक साल से निर्माणाधीन सुरंग में ऑपरेटर है। इसी दौरान 12 नवंबर को 40 अन्य लोगों के साथ वह भी सुरंग में फंस गया।
तीन दिन से उत्तरकाशी में भाई की कुशलक्षेम ले रहे विक्रम प्रशासन के सहयोग से संतुष्ट है। उन्होंने बताया कि टनकपुर में चिंतित मां गंगा देवी और पिता राम सिंह को समझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि चंपावत जिला प्रशासन भी उत्तरकाशी प्रशासन से समन्वय बनाए हुए है। सुरंग में फंसे लोगों को प्रशासन सूखे मेवे और कंप्रेसर से ऑक्सीजन कि आपू‎र्ति कर रहा है। सुरंग में तिरपाल होने से थोड़ी मदद मिल रही है।

Related Articles